¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | रौनक-पायल बने दोस्त, क्या स्मिता की चाल होगी कामयाब? | 01 Mar | Zee TV

2025-03-01 437 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में आने वाला एपिसोड बड़ा दिलचस्प होने वाला है! रौनक पायल से शादी नहीं करना चाहता, लेकिन स्मिता उनकी दूरी को मिटाने के लिए एक नई तरकीब सोचती है। वह दोनों को दोस्त बनने के लिए कहती है, जिससे पायल मान जाती है और रौनक भी मजबूरी में दोस्ती का हाथ थाम लेता है। लेकिन क्या स्मिता की योजना सच में काम करेगी, या रौनक प्रार्थना के प्यार में पड़ जाएगा? जानने के लिए देखते रहिए कुमकुम भाग्य!